HTET Level 1 Syllabus 2026 & Exam Pattern

HTET Level 1 Syllabus 2026: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए है जो प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher) यानी कक्षा 1 से 5 तक अध्यापक बनना चाहते हैं।

HTET Level 1 Syllabus 2026

HTET Level 1 Exam Pattern 2026

  • परीक्षा समय: 2 घंटे 30 मिनट (150 मिनट)
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • कोई नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होगी।
Sectionप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development & Pedagogy)3030
भाषा – हिन्दी1515
भाषा – अंग्रेज़ी1515
गणितीय योग्यता (Quantitative Aptitude)1010
तर्क शक्ति (Reasoning)1010
हरियाणा सामान्य ज्ञान1010
गणित (Mathematics)3030
पर्यावरण अध्ययन (EVS)3030
कुल प्रश्न150150

HTET Level 1 (PRT) सिलेबस 2026 – विषयवार विवरण

1. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development & Pedagogy)

यह भाग बच्चों के विकास, सीखने की प्रक्रिया और शिक्षण विधियों पर आधारित है।

  • विकास और अधिगम (Growth & Development) का संबंध
  • वंशानुक्रम (Heredity) एवं पर्यावरण का प्रभाव
  • समाजीकरण की प्रक्रिया (Teacher, Parents, Peer Group)
  • विकास के सिद्धांत — पियाजे (Piaget), व्यगोत्स्की (Vygotsky), कोहल्बर्ग (Kohlberg)
  • बाल केन्द्रित एवं प्रगतिशील शिक्षा
  • बुद्धि, भाषा एवं विचार, लैंगिक भेदभाव
  • समावेशी शिक्षा (Inclusive Education)
  • सीखने के प्रकार, प्रेरणा (Motivation) और मूल्यांकन (Assessment for Learning, CCE)

2. भाषा 1 – हिन्दी

  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, क्रिया विशेषण
  • वचन, लिंग, उपसर्ग–प्रत्यय
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • पर्यायवाची, विलोम, तत्सम–तद्भव शब्द
  • वाक्य विन्यास, विराम चिन्ह
  • अलंकार, सन्धि, समास

3. भाषा – अंग्रेज़ी (English Language)

  • Parts of Speech (Noun, Verb, Adjective, etc.)
  • Tenses, Voice, Narration
  • Articles, Prepositions, Modals
  • Vocabulary (Synonyms, Antonyms, Idioms & Phrases)
  • Sentence Correction, Comprehension Passage

4. गणितीय योग्यता (Quantitative Aptitude)

  • संख्याएँ, भिन्न, दशमलव
  • प्रतिशत, अनुपात और समानुपात
  • औसत, लाभ और हानि, समय, गति, दूरी
  • सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • बीजगणित की मूल बातें
  • क्षेत्रफल एवं घनफल (Mensuration)

5. तर्क शक्ति (Reasoning Ability

  • श्रृंखला (Series), उपमा (Analogy)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • दिशा ज्ञान (Direction Sense)
  • रक्त संबंध (Blood Relation)
  • क्रम व्यवस्था (Ranking)
  • सांकेतिक तर्क (Coding-Decoding)

6. हरियाणा सामान्य ज्ञान (Haryana GK)

  • हरियाणा का इतिहास, भूगोल एवं संस्कृति
  • प्रमुख नदियाँ, झीलें, त्यौहार, लोक नृत्य, भोजन
  • वर्तमान घटनाएँ (Current Affairs)
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रमुख संस्थाएँ
  • खेलकूद और प्रसिद्ध व्यक्तित्व

7. गणित (Mathematics)

  • संख्या पद्धति (Number System)
  • ज्यामिति (Geometry) – रेखा, कोण, त्रिभुज, चतुर्भुज
  • क्षेत्रफल एवं परिमाप
  • मापन (Measurement)
  • सांख्यिकी (Data Handling)
  • प्राथमिक कक्षाओं के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न

8. पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)

  • जीवित और निर्जीव वस्तुएँ
  • पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र
  • हमारा समाज, परिवार, समुदाय
  • स्वास्थ्य और स्वच्छता
  • पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण
  • भारत का भौगोलिक एवं सामाजिक परिचय
  • प्राथमिक कक्षा 1 से 5 तक की एनसीईआरटी पुस्तकें आधारित प्रश्न

Also Check: HTET Syllabus 2025 & Exam Pattern (Level 1, 2, 3) 

Official Website: BSEH

Share this post:

2 thoughts on “HTET Level 1 Syllabus 2026 & Exam Pattern”

Leave a Comment